मशीन का ब्रेक फेल होने से कुएं में गिरे मजदूर, एक की मौत

By AV News

उज्जैन। राजस्थान के मजदूर ग्राम लसूडल्या में कुएं की गाद निकालने पहुंचे थे। यहां काम के दौरान मशीन का झूला टूट गया। उसमें बैठे 3 मजदूर कुएं में गिरकर घायल हुए जिनमें से एक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।

डवारी जोधपुर में रहने वाला बीरबल पिता रामपाल अपने साथी राहुल, बुंदाराम व 3 अन्य मजदूरों के साथ ग्राम लसुडल्या में रहने वाले जीवन सिंह के कुएं की गाद निकालने आया था।

जीवनसिंह ने बताया कि यह लोग मशीन के झूले में बैठकर गाद निकाल रहे थे तभी झूले के ब्रेक फेल हो गए। झूले सहित उसमें बैठे बीरबल, राहुल और बुंदाराम कुएं में गिरकर घायल हुए। तीनों को उपचार के लिए उज्जैन लाए जहां बीरबल की मौत हो गई। दो घायलों का उपचार जारी है।

Share This Article