10 टीमों ने 15 दिन सर्वे कर 46 हजार लोगों की जांच की
अभी 2125 मरीज ले रहे टीबी का उपचार
विश्व क्षय दिवस पर निकली जागरूकता रैली
अक्षरविश्व प्रतिनिधि .उज्जैन।देश को क्षय रोग से मुक्त करने के लिये केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय और प्रदेश सरकार द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। 15 दिन से अधिक खांसी होने पर टीबी की जांच अनिवार्य रूप से कराना चाहिये। विश्व क्षय रोग दिवस के अवसर पर सुबह जिला अस्पताल से डॉक्टर्स व स्टाफ ने रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया।
जिला क्षयरोग अधिकारी डॉ. विजय मरमट ने बताया कि पिछले वर्ष जिले में 5008 टीबी के मरीज चिन्हित हुए थे। जिन्हें कीट और आवश्यक दवाएं व उपचार दिया गया।
जनवरी माह में 10 टीमें बनाकर जिले में अलग-अलग स्थानों पर सर्वे कराया गया। करीब 46 हजार लोगों से 15 दिनों तक टीमों ने संपर्क किया जिसमें 1356 मरीज चिन्हित किये गये थे। वर्तमान में जिले के 2125 टीबी के मरीजों का उपचार चल रहा है।
राष्ट्रीय क्ष्ज्ञय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत प्रतिवर्ष 24 मार्च को विश्व क्षय दिवस मनाया जाता है। सुबह विधायक पारस जैन, महापौर मुकेश टटवाल के आतिथ्य में जिला अस्पताल परिसर में कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें विधायक जैन ने टीबी रोग उपचार के लिये 3600 रुपये की कीट मरीज को उपलब्ध कराने हेतु राशि प्रदान की साथ ही आमजन से भी अभियान में जुड़कर सहयोग करने की बात कही।
हो सकता है टीबी का उपचार
डॉ. मरमट ने बताया कि अधिक समय तक खांसी रहने पर टीबी की जांच अवश्य कराना चाहिये। इस बीमारी का उपचार भी संभव है। सुबह जिला अस्पताल परिसर से शहीद पार्क तक अस्पताल स्टाफ द्वारा हाथों में तख्तियां लेकर रैली निकाली गई।