दंडी स्वामी का पंचामृत अभिषेक कर किया चरण पादुकाओं का पूजन

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन बडऩगर रोड़ पर मुरलीपुरा स्थित दंडी सेवा आश्रम में 23 जुलाई को गुरू पूर्णिमा महोत्सव मनाया गया। आश्रम के संस्थापक रहे दंडी स्वामी मोहनानंदजी सरस्वती की प्रतिमा का पंचामृत अभिषेक कर चरण पादुकाओं का पूजन हुआ। साथ ही संतों के आशीर्वचन हुए।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
आचार्य पं. राजेश उपाध्याय के अनुसार दंडी सेवा आश्रम में मुख्य अतिथि महंत डॉ. रामेश्वर दासजी महाराज, आश्रम के प्रबंधक गजानंद सरस्वतीजी महाराज, ट्रस्ट अध्यक्ष शिवचरण परमार, कोषाध्यक्ष चतुर्भुज परमार सहित 13 अखाड़ों के संत महंतों की मौजूदगी में गुरू पूर्णिमा महोत्सव मनाया गया। इस दौरान उज्जैन तथा आसपास के क्षेत्रों से करीब 5 हजार भक्त दंडी सेवा आश्रम पहुंचे।
गजानंद सरस्वतीजी महाराज ने बताया कि उज्जैन सहित ओंकारेश्वर, भोपाल, नरसिंहगढ़, देवास जिले में पातालगंगा में संस्थापक दंडी स्वामी श्री मोहनानंदजी सरस्वती के नेतृत्व में 5 आश्रम प्रारंभ हुए जहां गुरूकुल भी सुचारू रूप से चल रहे हैं। उज्जैन में भी दंडी सेवा आश्रम में गुरूकुल पुन: विधिवत रूप से आरंभ हो गया।इस दौरान विशेष रूप से गिरिश शास्त्री, जगदीश पांचाल, विनीता शर्मा, किरण गुप्ता सहित नगर के वरिष्ठजन मौजूद रहे।