Advertisement

WTC 2025 फाइनल की प्राइज मनी की घोषणा

अगले महीने इंग्लैंड के लॉर्ड्स में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इस मुकाबले के लिए आईसीसी ने प्राइज मनी की घोषणा की है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

11-15 जून तक खेले जाने वाले डब्ल्यूटीसी फाइनल के विजेता के लिए रिकॉर्ड प्राइज मनी का ऐलान हुआ है। बता दें कि, इस बार WTC के लिए करोड़ों रुपयों का प्राइज पूल रखा गया है जो पिछली बार से 125 प्रतिशत ज्यादा बताया गया है।

फाइनल में हारने वाली टीम यानी रनर अप को 2.1 मिलियन अमेरिकी डॉलर (17.96 करोड़ रुपये) मिलेंगे, जो कि पिछले दो बार की विजेता राशि से भी ज्यादा है। वहीं, पिछले दो संस्करणों के उपविजेता को 800,000 अमेरिकी डॉलर यानी 6.84 करोड़ रुपये मिले थे। आईसीसी ने गुरुवार को अपने बयान में कहा, ‘पुरस्कार राशि में वृद्धि टेस्ट क्रिकेट को प्राथमिकता देने के आईसीसी के प्रयासों को दर्शाती है, क्योंकि यह नौ टीमों की प्रतियोगिता के पहले तीन चक्रों की गति को बनाए रखेगा।’वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में खेलने वाली सभी 9 टीमों को प्राइज मनी मिलेगी। नौवें स्थान पर रहने वाली पाकिस्तान को भी 4.10 करोड़ रुपये मिलेंगे। वहीं तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम इंडिया को 12.32 करोड़ रुपए मिलेंगे।

Advertisement

Advertisement

Related Articles