यार्ड रिमॉडलिंग : कई ट्रेनों का मार्ग बदला

यात्रीगण कृपया ध्यान दें – यात्रा के पहले जानकारी लेकर ही स्टेशन जाएं
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
उज्जैन। प्लेटफार्म 7 एवं 8 को इंदौर एवं भोपाल साइड से जोडऩे के लिए उज्जैन रेलवे स्टेशन और यार्ड पर रिमॉडलिंग काम शुरू हो गया है। ट्रेन से सफर करने वाले यात्री यात्रा के पहले अपनी ट्रेन की जानकारी लेकर ही स्टेशन जाएं। आज से यार्ड रिमॉडलिंग काम शुरू हो गया है। इस कारण उज्जैन से गुजरने वाले करीब 50 से अधिक ट्रेने प्रभावित हो रही हैं। चार ट्रेनें तो 15 अक्टूबर के लिए निरस्त की गई है। रेलवे ने ब्लॉक लेकर काम कर रहा है। इस काम के चलते कुछ ट्रेनों का मार्ग बदला गया है।
4 ट्रेनें पूरी तरह रद्द
19341 नागदा-बीना एक्सप्रेस, 19342 बीना-नागदा एक्सप्रेस, 69214 इंदौर-उज्जैन पैसेंजर, 69213 उज्जैन-इंदौर पैसेंजर
आंशिक रूप से निरस्त
12 ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द किया गया है या उनके शुरुआती/समाप्ति स्टेशन में बदलाव किया गया है। 69231 उज्जैन-चित्तौडग़ढ़ पैसेंजर (11 से 15 अक्टूबर 2025 तक) उज्जैन और फतेहाबाद चंद्रावतीगंज के बीच निरस्त रहेगी और फतेहाबाद चंद्रावतीगंज से चलेगी। इस तरह करीब 12 टे्रनें उज्जैन स्टेशन नहीं आकर फतेहाबाद, मक्सी या फिर पिंगलेश्वर से संचालित होगी।
52 ट्रेनों का मार्ग बदला
लगभग 52 अप और डाउन ट्रेनों का रूट बदला गया है, जिससे वे उज्जैन स्टेशन पर नहीं रुकेंगी या परिवर्तित मार्ग से चलेंगी।
बीकानेर-शिरडी एक्सपे्रस शनिवार से सवाई माधोपुर, सोगरिया, गुना, बीना, भोपाल के मार्ग से चलेगी।
भगत की कोठी-बिलासपुर एक्सप्रेस भी सवाई माधोपुर, गुना,बीना और भोपाल के रास्ते चलेगी।
बीकानेर-बिलासपुर एक्सप्रेस सवाई माधोपुर, गुना, बीना, भोपाल होकर चलेगी।
पीआरओ खेमराज मीना ने बताया कि शिरडी, बिलासपुर से वापसी में भी यह ट्रेनें जाने वाले रूट का इस्तेमाल करेंगी।










