12 पहचान पत्र दिखाकर कर सकते हैं वोटिंग

By AV News

उज्जैन। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदान केंद्रों पर सभी तरह की सुविधाएं मतदाताओं के लिए जुटाई गई है। बुजुर्गो और दिव्यांग मतदाताओं के लिए मतदान केंद्रों पर बाधा रहित सुविधा की गई है। इससे बिना लाइन में लगे प्राथमिकता से मतदान कर सकेंगे।

मतदान के दौरान मतदाता परिचय पत्र के अतिरिक्त आधार कार्ड, ड्रायविंग लायसेंस, पेन कार्ड, फोटो युक्त बैंक पासबुक, पासपोर्ट, फोटो युक्त पेंशन दस्तावेज सहित 12 तरह के दस्तावेज दिखाकर मतदान किया जा सकता है। निर्वाचन आयोग ने 85 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्ग मतदाता और दिव्यांग मतदाताओं को घर बैठे मतदान की सुविधा दी गई है।

Share This Article