शादी के पहले ही फाइनेंस कंपनी का युवा कर्मचारी लापता

दो दिन तलाश करने के बाद पिता ने गुमशुदगी लिखाई
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
हमेशा की तरह टिफिन लेकर भी नहीं गया, मोबाइल स्विच ऑफ

अक्षरविश्व न्यूज:उज्जैन। तृप्ति परिसर में रहने वाला फायनेंस कंपनी का कर्मचारी सोमवार को लापता हो गया। उसका विवाह होने वाला है। दो दिन तक पिता इधर उधर उसकी तलाश करते रहे। जब सफलता नहीं मिली तब पुलिस की मदद ली। अभी तक उसका कोई सुराग नहीं मिला है।
लापता युवक के पिता आनंद शर्मा ने बताया कि उनका बेटा 24 वर्षीय प्रांशु शर्मा गज लक्ष्मी फाइनेंस कंपनी उज्जैन में ही रिकवरी का काम करता है। हमेशा की तरह वह सोमवार को अपनी बाइक से ड्यूटी के लिए निकला। रोजाना वह अपने साथ टिफिन लेकर जाता है, लेकिन उस दिन ऐसा नहीं किया।
अमूमन वह शाम को लौट आता है। सोमवार को घर नहीं लौटा तब चिंता हुई। उसके दोस्तों और कंपनी में काम करने वाले कर्मचारियों से भी बात की लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। जैसे तैसे रात बीत गई। मंगलवार की सुबह से ही एक बार फिर उसकी तलाश शुरू की गई। रिश्तेदारों को भी फोन लगाए। कहीं से कोई सुराग नहीं मिला। अंतत: बुधवार को नीलगंगा थाना पहुंचकर गुमशुदगी दर्ज कराई। पिता ने बताया कि पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और यह आश्वासन भी दिया है कि उनके बेटे की तलाश के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे है। कंपनी के लोगों से भी पूछताछ करेंगे।
फरवरी में होना है विवाह
पिता ने बताया कि प्रांशु का फरवरी 2025 में विवाह होने वाला है। प्रेम प्रसंग का कोई मामला इसलिए नहीं बनता क्योंकि लड़की भी उसी ने पसंद की है। वह कोई ऐसी बुरी संगत में भी नहीं रहा जिससे कोई आशंका हो। उसका मोबाइल भी सोमवार से ही स्विच ऑफ है। परिवार के लोग उसके लापता होने के बाद से बेचैन हैं।









