Advertisement

लोन दिलाने के नाम पर 1.40 लाख खाते में ट्रांसफर किए, मोबाइल लेकर युवक फरार

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। लोन लेने के लिए बंधन बैंक पहुँचे व्यक्ति को वहीं मिले एक युवक ने झांसा देकर लोन ऐप डाउनलोड करवाया और उसके खाते से 1.40 लाख की राशि अपने खाते में ट्रांसफर कर ली। इतना ही नहीं, वह व्यक्ति का मोबाइल भी लेकर गायब हो गया। धोखाधड़ी का मामला थाने पहुंचने पर अब पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

शिकायतकर्ता पूनमचंद्र पिता रामलाल टटवाल (निवासी हीरामिल की चाल)। पूनमचंद्र लोन के लिए बंधन बैंक पहुँचे थे, जहाँ बैंक कर्मचारी ने उन्हें राहुल पिता पुरूषोत्तम रामी (निवासी वेदनगर)से मिलवाया। राहुल ने 10 लाख का लोन दिलाने का वादा किया और इसके एवज में 25 हजार ले लिए, लेकिन लोन नहीं दिलवाया। बाद में, राहुल ने पूनमचंद्र को मनी यू ऐप डाउनलोड करने को कहा। ऐप से 2.20 लाख का लोन तो मिल गया, लेकिन इसकी 10 हजार प्रति माह की किश्त आने लगी।

पूरा लोन चुकाने की आड़ में धोखा दिया

Advertisement

पूनमचंद्र ने किश्त ज्यादा आने पर लोन पूरा चुकाने की बात कहते हुए राहुल से संपर्क किया। इस पर राहुल रामी ने उनसे आधार, पैन कार्ड और यूनियन बैंक की डायरी ली। इसके बाद, उसने पूनमचंद्र का मोबाइल लेकर अपने खाते में 1.40 लाख ट्रांसफर कर लिए। उसने 80 हजार नकद भी लिए और कहा कि वह ऐप से लिया गया लोन चुका देगा। जब लंबे समय तक राहुल ने लोन चुकाया और ना ही मोबाइल लौटाया तो वह उससे संपर्क करने का प्रयास करने लगा।

इसी बीच वह बिना बताए गायब हो गया। पूनमचंद्र को धोखाधड़ी का आभास होने पर उन्होंने देवासगेट थाने में शिकायत की। पुलिस ने राहुल रामी के खिलाफ धारा 316(2) के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक शिकायतकर्ता के साथ 2.20 लाख की धोखाधड़ी हुई है और उसका सेमसंग कंपनी का मोबाइल भी गायब है, जो फाइनेंस पर लिया गया था। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है और उसके ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। पुलिस का मानना है कि उसकी गिरफ्तारी से और भी धोखाधड़ी के मामले सामने आ सकते हैं।

Advertisement

Related Articles