30 हजार रुपए के 36 हजार वसूले युवक ने जान दे दी

उज्जैन। शहर के एक युवक ने सूदखोरों से घबराकर जहर खाकर अपनी जान दे दी। घटना छोटी मायापुरी के हरीश पिता जुझारसिंह मालवीय उम्र 27 के साथ हुई है। हरीश ने शनिवार को जहरीला पदार्थ खा लिया था। रविवार रात को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
Advertisement
हरीश के भाई चिंटू ने बताया कि हरीश ने तीन साल पहले 30 हजार रुपए छोटी मायापुरी के सूरज व सावन से उधार लिए थे। वो 30 हजार की जगह 36 हजार रुपए लौटा चुका था लेकिन फिर भी कर्जा खत्म नहीं हो रहा था। सूदखोरों की धमकी से तंग आकर हरीश ने जहर खाया था। हरीश की शादी हो चुकी है और उसकी एक छोटी बच्चे भी है।
Advertisement










