पत्नी से विवाद के बाद युवक ने जहर खाया

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:पत्नी से विवाद के बाद युवक ने जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया जिसका जिला अस्पताल में उपचार जारी है। सचिन पिता सीताराम 25 वर्ष निवासी बांसखेड़ी नानाखेड़ा को देर रात परिजनों ने उपचार के लिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
उसके पिता सीताराम ने बताया कि सचिन मिस्त्री का काम करता है। मंगलवार को बच्चे का उपचार कराने चरक अस्पताल आया था। यहां से लौटते समय उसका पत्नी श्रीकांता से विवाद हुआ। घर लौटने पर सचिन ने शराब के साथ जहरीला पदार्थ खा लिया जिसे अस्पताल में भर्ती कराया है।

पत्थरों से भरी ट्रॉली महिला पर पलटी, मौत
उज्जैन। खेत पर महिला पर पत्थरों से भरी ट्रॉली पलट गई जिससे महिला की मृत्यु हो गई। पुलिस ने बताया कि मोहनलाल चौहान निवासी रोहिडा के खेत पर बिना ट्रेक्टर के ट्राली खड़ी थी।
उसमें मगनबाई 40 वर्ष निवासी कढाई पत्थर भरने का काम कर रही थी। इसी दौरान पत्थरों के वजन के कारण ट्राली उठ गई जिसके नीचे मगनबाई दबी और उसकी मृत्यु हो गई। महिदपुर पुलिस ने रानी पति सुनील 20 वर्ष निवासी कढाई की रिपोर्ट पर मोहनलाल चौहान के खिलाफ केस दर्ज किया है।








