Wednesday, November 29, 2023
Homeउज्जैन समाचारकरंट की चपेट में आया युवक, मौत

करंट की चपेट में आया युवक, मौत

उज्जैन। चिमनगंज मंडी थाना क्षेत्र स्थित लालबाई फूलबाई के समीप ग्यास के बाड़े में पीवीसी का काम करने के दौरान मजदूर की करंट कीक चपेट में आने से मौत हो गई। मकान मालिक व अन्य ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया जितेंद्र शुभम पिता पप्पू वर्मा उम्र २७ वर्ष निवासी बेगमपुरा की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई है।

वह जितेंद्र भाटिया के घर की छत पर पीवीसी का काम कर रहा था। इसी दौरान ड्रिल मशीन चलाते वक्त करंट लगा। जिससे वह गश खाकर नीचे गिर गया। सिर में भी चोट लग गई। मकान मालिक व अन्य मजदूरों ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और शव बरामद कर पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर