युवक करंट की चपेट में आया, मौत

भाई बोला… 108 एम्बुलेंस डायल 100 को कॉल किया किसी ने फोन नहीं उठाया
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
उज्जैन। तिलकेश्वर कॉलोनी में रहने वाला युवक सोमवार रात घर में बिजली के बोर्ड में पिन लगा रहा था तभी करंट की चपेट में आ गया जिससे उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराया।
तिलकेश्वर कॉलोनी में रहने वाला संजय पिता राधेश्याम सोलंकी रात करीब 9 बजे घर में बिजली के बोर्ड में पिन लगा रहा था तभी बोर्ड निकलकर उस पर आ गिरा। करंट में चपेट में आने से संजय गंभीर रूप से झुलस गया। उसके भाई जीतेंद्र ने बताया कि संजय को अस्पताल ले जाने के लिए 108 एम्बुलेंस को फोन लगाया लेकिन किसी ने फोन नहीं उठाया।
मदद के लिए पुलिस को डायल 100 पर कॉल किया लेकिन संपर्क नहीं हुआ। काफी देर होने पर संजय को ई-रिक्शा में डालकर चरक अस्पताल लाए तो डॉक्टर ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। संजय गुब्बारें बेचने का काम करता था। कुछ वर्ष पहले पत्नी उसे छोड़कर चली गई थी।
कार ओवरटेक कर मारपीट, कांच फोड़े
उज्जैन। नलवा ब्रिज के पास बड़नगर रोड़ पर कार ओवरटेक करने की बात को लेकर विवाद के बाद एक कार चालक ने दूसरे के साथ मारपीट कर कार के कांच फोड़ दिए। चिंतामण गणेश थाना पुलिस ने मामले में केस दर्ज किया है।पुलिस ने बताया कि रायन थाना सागोर जिला धार निवासी दीपक शर्मा पिता कैलाश शर्मा अपनी कार से नलवा ब्रिज के पास से जा रहा था तभी उसने आगे जा रही कार क्रमांक एमपी 11 सीसी 7319 को ओवरटेक किया।
इससे नाराज होकर उक्त कार चालक ने दीपक की कार को रोका और विवाद करने लगा। विरोध करने पर कार चालक ने दीपक की कार में बैठे आशुतोष पिता जितेन्द्र शर्मा के साथ मारपीट कर उसकी कार के कांच फोड़ दिए। इसी प्रकार गोपाल गोरासिया पिता कालूराम 22 वर्ष निवासी भेरूपुरा ताजपुर के साथ पुरानी बात को लेकर बदमाशों ने मारपीट की जिसकी रिपोर्ट पंवासा थाने में दर्ज कराई गई।