पत्नी के मायके से नहीं लौटने पर युवक ने लगा ली फांसी

उज्जैन। पारिवारिक विवाद के चलते पत्नी के मायके चले जाने और उसके वापस न लौटने से निराश एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजन उसे फंदे से उतारकर अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
घट्टिया तहसील के ग्राम गुनाई जागीर निवासी कैलाश पिता नागूलाल बंजारा (30 वर्ष) को गंभीर अवस्था में चरक अस्पताल लाया गया था, जहाँ डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। घट्टिया थाना प्रभारी करण खोवाल ने बताया कि कैलाश ने फांसी लगाई थी। पुलिस को सूचना मिलने पर वह मौके पर पहुंची।
परिजनों ने पुलिस को बताया कि शादी के बाद पारिवारिक विवाद के कारण कैलाश की पत्नी मायके चली गई थी। पत्नी के नहीं लौटने के कारण कैलाश लगातार तनाव में रहने लगा था और शराब पीने का आदी हो गया था। घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज कर मामले में मर्ग कायम कर लिया है।









