ट्रेन के सामने कूदा युवक

उज्जैन। रविवार शाम इंदौर-पुणे एक्सप्रेस के सामने कूदकर युवक ने आत्महत्या कर ली। दताना में रहने वाला 24 वर्षीय अश्विन पिता कैलाश त्रिवेदी तीन दिन पहले इंदौर जाने का कहकर घर से निकला था। रविवार शाम उज्जैन से पुणे के लिए रवाना हुई पुणे एक्सप्रेस के सामने कूदकर अश्विन ने आत्महत्या कर ली।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
Advertisement
घटना हरिफाटक ब्रिज के नीचे रेलवे पटरियों पर हुई। जीआरपी ने इसकी सूचना महाकाल थाना पुलिस को दी। अश्विन के कपड़ों से मिले मोबाइल से उसकी पहचान हुई। उसके अंकल राजेन्द्र त्रिवेदी ने बताया कि अश्विन के पिता ड्रायवर हैं। उसकी एक बहन है। वह इकलौता पुत्र था। तीन दिन पहले वह बाइक से निकला था। उसकी बाइक अभी नहीं मिली है।

Advertisement









