Advertisement

महाकाल दर्शन के बाद घर लौट रहे युवक की हार्ट अटैक से मौत

भगवान महाकाल के दर्शन कर अपने घर लौट रहे छत्तीसगढ़ के एक 24 वर्षीय युवक की रविवार शाम उज्जैन रेलवे स्टेशन पर अचानक मौत हो गई। दोस्तों के साथ हंसी-मजाक करते हुए स्टेशन पहुंचे युवक को अचानक दिल का दौरा पड़ा और वह प्लेटफार्म पर ही गिर पड़ा।
छत्तीसगढ़ के विक्रमपुर (कुंजनगर, जिला सूरजपुर) से संजू पिता रामनंद राजवाड़े (24 वर्ष) अपने पांच दोस्तों के साथ महाकाल दर्शन के लिए उज्जैन आया था। रविवार को सभी ने भगवान महाकाल के दर्शन किए और शाम तक श्री महाकाल लोक का भ्रमण किया। शाम को घर वापस लौटने के लिए सभी दोस्त रेलवे स्टेशन पहुंचे थे।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

दोस्त राजेश पिता तेसराम ने बताया कि जैसे ही ट्रेन प्लेटफार्म पर आई, सभी दोस्त आगे निकल गए और कोच में चढऩे लगे। संजू उनके थोड़ा पीछे रह गया था। जब राजेश ने उसे फोन किया, तो किसी अन्य व्यक्ति ने फोन उठाया और बताया कि संजू अचानक चलते-चलते प्लेटफार्म पर गिर गया है। सूचना मिलते ही सभी दोस्त ट्रेन से उतरकर संजू के पास पहुंचे और उसे तत्काल चरक अस्पताल ले गए। जहाँ डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया और मौत का कारण हार्ट अटैक बताया।

 

Advertisement

Related Articles