कोच बनने पर युवा पहलवान अक्षय का सम्मान

उज्जैन। शहर के पहले एन आई एस कोच बनने पर युवा पहलवान अक्षय राठौर का सर्वश्री मारुतिगंज व्यायाम शाला उर्दूपुरा अखाड़ा एवं क्रीड़ा भारती परिवार द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सम्मान किया गया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
इस अवसर पर अतिथि के रूप में विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, नगर निगम के पूर्व सभापति सोनू गेहलोत, राजेश काका भाटी, जिला कुश्ती संघ के अध्यक्ष उमेशसिंह ठाकुर, सुरेंद्र यादव, पवन यादव, दीपक चंदेल, बसंत खत्री मौजूद रहे। कुश्ती कला से जुड़े वरिष्ठ जनों ने कहा कि बहुत कम समय में शहर की प्रतिभा अक्षय ने कुश्ती कला के क्षेत्र में उज्जैन के नाम को देशभर में गौरवान्वित किया है।
इस अवसर पर विशेष रूप से मौजूद नंदराम रेसलिंग सेंटर के गुरु मिश्रीलाल राठौर ने कहा कि ऐसी प्रतिभा का सम्मान करने से शहर की अन्य प्रतिभा और निखरकर आगे आएगी और कुश्ती को बढ़ावा मिलेगा। इस अवसर पर प्रमोद सूर्यवंशी जय राठौर पहलवान, आशिक पहलवान, अशफाक पहलवान, दादू ठाकुर, मनीष भाटी, लीलू भाटी, मिश्रीलाल बागड़ी, विनोद भाटी, अर्जुन जाट, बलराज पहलवान महिदपुर, गणेश बागड़ी गज्जू पहलवान, हुकुमा पहलवान बिजली, धर्मेंद्र गेहलोत, धर्मेंद्र सांखला, टोनी गुरु, जयंत राव आदि मौजूद रहे।