Thursday, June 8, 2023
Homeउज्जैन समाचारउज्जैन:युवक ने सल्फास खाकर किया आत्महत्या का प्रयास

उज्जैन:युवक ने सल्फास खाकर किया आत्महत्या का प्रयास

उज्जैन। बीती रात अज्ञात कारणों के चलते युवक ने सल्फास खाकर आत्महत्या का प्रयास किया। परिजनों ने उसे प्रायवेट अस्पताल में उपचार के लिये भर्ती कराया। माधव नगर पुलिस ने मामला जांच में लिया है।कुलदीप पिता तोलाराम 21 वर्ष निवासी चिकली खेती करता है। रात 3.30 बजे तबियत बिगडऩे पर परिजनों ने उसे प्रायवेट अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टर ने पुष्टि की कि कुलदीप ने सल्फास खाई है।

इसकी सूचना माधव नगर पुलिस को दी गई। पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर कुलदीप के बयान दर्ज किये जिसमें उसने कहा कि मुझे भी नहीं पता कि कैसे सल्फास की गोलियां खा ली। साथी विष्णु ने बताया कि कुलदीप की हालत गंभीर बनी हुई है। उसने किन कारणों से सल्फास खाई इसकी जानकारी किसी को नहीं। संभवत: मामला प्रेम प्रसंग का हो सकता है। माधव नगर पुलिस ने बताया कि युवक के प्रारंभिक बयान लेने के बाद जाचं शुरू की गई है।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर

error: Alert: Content selection is disabled!!