उज्जैन। नीलगंगा थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर छुमछुम बाबा की दरगाह के पास से 90 हजार की स्मैक के साथ युवक को गिरफतार कर एनडीपीएस के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर रोहित पिता राकेश बौरासी 21 वर्ष निवासी जबरन कालोनी को छुमछुम बाबा की दरगाह के पास से 7.9 ग्राम स्मैक पावडर, 272.5 ग्राम गांजा कुल कीमत 90 हजार रूपये के साथ गिरफतार किया है।
उज्जैन : दो मकानों के ताले तोडकर जेवर, नगदी के साथ बाइक ले गये बदमाश
उज्जैन। दो थाना क्षेत्रों के दो मकानों को चोरों ने निशाना बनाकर जेवर, नगदी के साथ मोटर सायकल चोरी की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने दोनों मामलों में केस दर्ज किया है। नीलगंगा थाना पुलिस ने बताया कि अखिलेश राठौर पिता रमेश राठौर निवासी शास्त्री नगर किराने की दुकान संचालित करता है। 22 जून को वह मान के कार्यक्रम में परिवार के साथ गया था तभी चोरों ने उसके मकान का ताला तोडकर अलमारी में रखे कान के टाप्स, 3000 रूपये नगद चोरी कर लिये। अखिलेश ने ई एफआईआर के माध्यम से रिपोर्ट दर्ज कराई है। इसी प्रकार राहुल मालवीय पिता गोविंद निवासी राजरायल कालोनी प्रायवेट अस्पताल में नौकरी करता है।
26 जून की रात वह किसी काम से फ्रीगंज गया उसी दौरान अज्ञात बदमाश ने घर के ताले तोडकर अलमारी में रखे आभूषण व नगदी के साथ घर में रखी मोटर सायकल भी चोरी कर ली। उसके पडोसी जितेन्द्र विश्वकर्मा ने फोन पर घर के ताले टूटे होने की सूचना दी जिसके बाद अखिलेश ने थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई।