उज्जैन। अज्ञात कारणों के चलते योगमाया मंदिर के पास रहने वाले युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। महाकाल थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराया है।
पुलिस ने बताया कि अनिकेत पिता संतोष गोमे 21 वर्ष निवासी योगमाया मंदिर रामघाट मार्ग की मां सीताबाई उसे खाने के लिये बुलाने कमरे में पहुंची तो दरवाजा अंदर से बंद था। लोगों की मदद से दरवाजा तोड़कर देखा तो अनिकेत का शव फांसी के फंदे पर लटका था। उसने दुपट्टे से फांसी लगाई थी।
परिजन शव उतारकर अस्पताल ले गये और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने बताया कि परिजन मजदूरी करते हैं। युवक ने आत्महत्या किन कारणों से की इसकी जांच की जा रही है।