Monday, December 11, 2023
Homeउज्जैन समाचारयुवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

युवक ने की आत्महत्या

उज्जैन। नागझिरी थाना क्षेत्र के गणेश नगर में 35 वर्षीय मनोज उर्फ शूटर ने बीती रात घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरू की है। पुलिस ने बताया मनोज पिता निर्भय सिंह क्षेत्र का पुराना बदमाश हैं वह कुछ सालों से नशे का आदी हो गया था। मंगलवार रात भी वह नशे में था और नशे के लिए घरवालों से पैसे की मांग कर रहा था। इसके बाद रात को उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

इंदौर रोड बायपास पर वाहनों की भिंड़त

उज्जैन। चिंतामण बायपास पर मंगलवार की रात को दो वाहनों में भिंड़त हो गई। इसमें चार लोग घायल हो गए। जानकारी अनुसार भागीरथपुरा के रहने वाले चार युवक कार से सांवरिया सेठ जा रहे थे। वे इंदौर रोड़ बायपास की तरफ टर्न ले रहे थी इसी दौरान तुफान वाहन साइड से टर्न लेते हुए आया और कार से टकरा गया। हादसे में भागीरथपुरा के रहने वाले विकास गौड़ को गंभीर चोंट आई है। उसके साथी आदित्य, हितेश और हर्ष को भी मामूली चोट लगी है। पुलिस ने मामला जांच में लिया है।

दूध लेने जा रहे वृद्ध को पिक अप वाहन ने मारी टक्कर

अक्षरविश्व न्यूज . उज्जैन

बडऩगर में जाबला रोड पर घर से बाहर निकले 50 वर्षीय व्यक्ति को तेज गति से चल रहे पीक अप वाहन ने टक्कर मारी और घसीटते हुए 400 फीट दूर तक ले गया। रहवासियों ने वाहन चालक को रोका और पीट दिया। इसके बाद घायल को अस्पताल पहुंचाया। जिला अस्पताल में भर्ती घायल के पुत्र संजय योगी ने बताया उसके पिता भगवती पूनमचंद्र योगी उम्र 40 साल दूध लेने के लिए घर से निकले थे। इसी दौरान तेजी से आए पीक वाहन ने टक्कर मारी और वे आगे बंफर में उलझ गए फिर भी वाहन चालक ने गाडी नहीं रोकी और दूर 400 फीट तक घसीटते हुए ले गया। जिसके कारण वे बुरी तरह घायल हो गए।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर