उज्जैन। मंछामन कालोनी में रहने वाले युवक ने अज्ञात कारणों के चलते घर की तीसरी मंजिल पर कपडे सुखाने की रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। नीलगंगा पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराया है। राहुल चौधरी पिता ओंकार चौधरी 25 वर्ष निवासी मंछामन कालोनी महाकाल व आसपास मंदिरों के बाहर हाथ में बांधने के धागे बेचता था। उसे सोमवार दोपहर भाई रंजीत चौधरी जगाने तीसरी मंदिर स्थित कमरे पर पहुंचा।
दरवाजा नहीं खुलने पर खिडकी से झांककर देखा तो राहुल फंदे पर लटका था। रंजीत चौधरी ने बताया कि राहुल गांजा व भांग पीने का आदी था। सोमवार रात भी उसने गांजा पीया था। मां चरक अस्पताल में नर्स है। नशा करने के कारण ही राहुल को परिजन सुबह देरी से जगाते थे।
उज्जैन : नानाखेड़ा लोहारपट्टी क्षेत्र में पीपल के पेड़ में लगाई आग
उज्जैन। नानाखेड़ा क्षेत्र में लोहारपट्टी के समीप शांतिनगर की ओर जाने वाले मार्ग पर पुराने पीपल के पेड़ में अज्ञात लोगों ने आग लगा दी। क्षेत्र के लोगों ने आग की सूचना फायर ब्रिगेड को दी। दमकल ने पहुंचकर आग को बुझाया। रहवासियों का कहना है कि पीपल का पेड़ सरकारी जमीन पर है और कुछ लोग पेड़ को हटाकर सरकारी जमीन पर कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं।
नगर निगम कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार सुबह नानाखेड़ा लोहारपट्टी क्षेत्र से सूचना मिली थी कि वहां पीपल के पेड़ में आग लग गई है। सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड के एक वाहन को मौके पर भेजा गया तथा आग पर काबू पाया गया। क्षेत्र के लोगों के अनुसार पीपल का पेड़ जिस स्थान पर सालों से है वह सरकारी जमीन है। कुछ भूमाफिया सरकारी जमीन पर कब्जे का प्रयास कर रहे हैं। संभवत: इसी के चलते पीपल के पेड़ में आग लगाई गई। आग पेड़ की जड़ में लगाई थी।