जिला अस्पताल में खड़ी एंबुलेंस में युवक की मौत

By AV News

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। जिला चिकित्सालय परिसर में बंद हालत में पड़ी एम्बुलेंस में अज्ञात युवक की लाश लोगों ने पड़ी देखी जिसकी सूचना कोतवाली थाने पर दी। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर मृतक की पहचान के प्रयास शुरू किए हैं।

अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार जिला चिकित्सालय परिसर में एम्बुलेंस सहित अन्य वाहन खराब हालत में खड़े हैं। इन्हीं में से एक एम्बुलेंस में अज्ञात युवक रात में सो गया। सुबह उसकी लाश मिली। अस्पताल परिसर स्थित भवन तुड़ाई का काम चल रहा है। मजदूरों ने एम्बुलेंस में लाश देखकर अस्पताल में सूचना दी। कोतवाली पुलिस ने यहां पहुंचकर शव को पीएम के लिए रखवाया और जांच शुरू की।

Share This Article