Wednesday, October 4, 2023
Homeउज्जैन समाचारयुवक ने पेड़ पर लगाई फांसी

युवक ने पेड़ पर लगाई फांसी

उज्जैन। झार्डा में रहने वाले युवक ने घर के सामने लगे आम के पेड़ पर रस्सी बांधी और फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराया और जांच शुरू की है।

टीआई वीरेन्द्र बंदेवार ने बताया कि राकेश पिता आत्माराम 35 वर्ष निवासी झार्डा रावतखेड़ी रोड़ का शव घर के बाहर आम के पेड़ पर फांसी पर लटका हुआ उसके नाना ने देखा और परिजनों व पुलिस को सूचना दी।

राकेश का शव फंदे से उतारकर पीएम कराया गया। मृतक के परिजनों से पुलिस को पता चला कि राकेश की पत्नी की 8 माह पहले बीमारी के चलते मृत्यु हो गई थी वहीं दो माह पहले छोटे भाई की एक्सीडेंट में मृत्यु हुई तभी से राकेश सदमे में था। उसके दो बच्चे हैं और वह खेती करता था।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर