कर्ज से परेशान युवक ने की आत्महत्या

कमल कालोनी में रहने वाले युवक ने कर्जदारों से परेशान होकर युवक ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराया है। पुलिस ने बताया कि सुमित पिता राजकुमार 28 वर्ष निवासी कमल कालोनी बचपन से अपने नाना नानी के घर रहता था।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
उसके माता पिता कानीपुरा में रहते हैं। सुमित ने बीती रात सल्फास खा ली। परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने बताया कि वह कर्जदारों से परेशान था और कर्जदार आये दिन घर आकर रुपयों की मांग करते थे। इसी कारण उसने आत्महत्या कर ली।

वाहन ने वृद्धा को रौंदा
उज्जैन। चरक अस्पताल के सामने अज्ञात वाहन ने वृद्धा को रौंद दिया जिसकी अस्पताल में मृत्यु हो गई। कोतवाली पुलिस ने बताया कि वृद्धा की उम्र 75 वर्ष के लगभग है। उसने सलवार कुर्ता पहना है। वृद्धा को चरक अस्पताल के सामने अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी।








