नशे में वाहन चालकों से वसूली कर रहे युवकों ने पुलिसकर्मियों को पीटा

शासकीय कार्य में बाधा का प्रकरण दर्ज किया, एक हिरासत में
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
उज्जैन। गरोठ रोड पर वाहन चालकों को रोककर टोल टैक्स पर अवैध वसूली कर रहे तीन लोगों ने दो पुलिसकर्मियों पर लाठियों से हमला कर दिया। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर एक को हिरासत में लिया है, जबकि दो की तलाश जारी है।
जानकारी के मुताबिक पानबिहार चौकी क्षेत्र के ग्राम भेरूखेड़ा में गरोठ रोड पर बने टोल पर रविवार रात करीब १० बजे नशे में तीन युवक वाहन चालकों को रोककर अवैध वसूली कर रहे थे। इसी दौरान गश्त कर रहे प्रधान आरक्षक तैयब अली और आरक्षक पवन शर्मा को कुछ वाहन चालकों ने इसकी शिकायत की। दोनों पुलिसकर्मी टोल पर पहुंचे।
इस दौरान प्रधान आरक्षक तैयब अली ने तीनों युवकों से ऐसा नहीं करने को कहा तो उन्होंने कहा कि हमारे खेत में टोल बनाया है इसलिए हम वसूली करेंगे। पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो तीनों ने लाठियों से हमला कर दिया। इसमें हेड कांस्टेबल अली को हाथ में चोट लगी। आरक्षक पवन शर्मा ने थाना स्टाफ को सूचना दी तो युवकों ने उस पर भी हमला कर दिया। जैसे ही थाने से पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे तीनों युवक भाग निकले।
जांच में पता चला कि मारपीट करने वाले तीनों युवक रोहित, संजय और केसर सिंह भेरूखेड़ा के ही रहने वाले हैं। पुलिस ने केसर सिंह को हिरासत में लिया है, जबकि दो फरार हैं। टीआई जयंत डामोर ने बताया प्रधान आरक्षक अली की शिकायत कर शासकीय कार्य में बाधा और अवैध वसूली करने का प्रकरण दर्ज किया गया है।








