Advertisement

आरटीओ एजेंट की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

जहर खाने की आशंका

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:इंदिरानगर के रहने वाले आरटीओ एजेंट ने शुक्रवार शाम जहरीला पदार्थ खा लिया। जिला अस्पताल में उपचार के दौरान देर रात उनकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया शत्रुघ्न पिता घनश्याम उपाध्याय उम्र ४२ वर्ष आरटीओ में एजेंट थे। अज्ञात कारणों के चलते उन्होंने कल रात जहर खा लिया था।

तबीयत खराब होने पर परिजन उन्हें लेकर अस्पताल पहुंचे। शराब के नशे में होने से काफी देर तक तो परिजन को भी पता नहीं चला था कि जहर खाया है। परिजनों का कहना है कि उन्हें कोई टेंशन नहीं था। शराब के नशे में पता नहीं जानबूझकर जहर खाया या फिर गलती से जहरीला पदार्थ खाने में आ गया कुछ जानकारी नहीं है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरू कर दी है।

Advertisement

खाराकुंआ, चिमनगंज क्षेत्र से बाइक चोरी

उज्जैन। खाराकुंआ और चिमनगंज थाना क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों से बदमाशों ने बाइक चोरी की है। पुलिस ने बताया कानीपुरा रोड निवासी राजेंद्र सोनी की लखेरवाड़ी से दोपहर 1 बजे बदमाश बाइक एमपी 09 क्यूवी 3996 चुराकर ले गया। इसी तरह आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज की पार्किंग से तुलसीराम प्रजापति निवासी महिदपुर की बाइक एमपी १३ ईपी 3371 अज्ञात आरोपी चुराकर ले गया।

Advertisement

Related Articles