इस बार निगम का बजट हजार करोड़ का

एमआईसी में बजट लाए जाने की संभावना
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अब हर काम की तय होगी लिमिट

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:नगर पालिक निगम का बजट इस बार एक हजार करोड़ रुपए का तैयार हुआ है। इसमें अब नया प्रावधान यह करने की तैयारी की जा रही है कि बजट के अनुसार हर काम पूरा करने की टाइम लिमिट तय की जाएगी। बजट सोमवार को एमआईसी में लाने की संभावना है।
नगर निगम के बजट को लेकर अभी एमआईसी में चर्चा होना बाकी है। प्रशासन ने एक हजार करोड़ का बजट नगर सरकार को भेजा है। इस पर शुक्रवार को ही एमआईसी होने की संभावना थी, लेकिन निगम सचिव के अवकाश पर रहने के कारण यह आगे बढ़ा दी गई है।
संभवत: सोमवार को एमआईसी में इस पर चर्चा होगी, जिसके बाद इसे निगम परिषद में भेजा जाएगा। सूत्रों के अनुसार महापौर टटवाल इस बात से नाराज हैं कि निगम अधिकारी बजट के आंकड़े तो अच्छे दे देते हैं, लेकिन उसके अनुसार काम नहीं हो पाता। इस कमी को पूरा करने के लिए बजट के अनुसार हर काम की टाइम लिमिट तय की जाएगी, जिससे काम समय पर हो सके। इसके अलावा सहभागिता के साथ शहर हित के निर्माण कार्य कराने का प्रावधान भी किया जा सकता है। एमआईसी के बाद परिषद के सम्मेलन में चर्चा के लिए बजट को प्रस्तुत किया जाएगा। सम्मेलन कब होगा अभी यह साफ नहीं है।
बजट एक नजर में
104753.60 लाख रुपए प्रस्तावित आय
104732.60 लाख रुपए प्रस्तावित व्यय
पिछले साल
कुल आय 88303.80 लाख रुपए हुई थी।
कुल व्यय 88245.80 लाख रुपए हुआ था।









