उज्जैन :COVID टीकाकरण के लिये महाअभियान 27 जुलाई को

precaution dose हेतु 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी नागरिक पात्र

उज्जैन । 18 वर्ष की उम्र से अधिक आयुवर्ग के ऐसे सभी नागरिक, जिन्होंने कोविड-19 वेक्सीन की दूसरी डोज ले ली है और दूसरी डोज लेने के बाद छह माह की अवधिपूर्ण कर ली है, वे सभी कोविड प्रिकॉशन डोज के पात्र हैं। ऐसे सभी लोगों के लिये टीकाकरण का महाअभियान 27 जुलाई को प्रात: 9 बजे से प्रारम्भ हो रहा है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

advertisement

जिले में प्रिकॉशन डोज का लक्ष्य 54 हजार दो रखा गया है। 54002 हितग्राहियों को कोविड वेक्सीन लगाने के लिये कुल 476 टीकाकरण केन्द्र बनाये गये हैं। उज्जैन शहर में 54 टीकाकरण केन्द्र बनाये गये हैं। इनमें से किसी भी टीकाकरण केन्द्र पर जाकर पात्र व्यक्ति टीका लगवा सकता है।

कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने 18 वर्ष की आयु से अधिक आयु के पात्र सभी युवाओं से कोविड वेक्सीन के प्रिकॉशन डोज लगवाने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि वर्तमान में कोरोना पॉजिटिव के प्रकरण फिर से आने लगे हैं। इसके मद्देनजर सभी लोग प्रिकॉशन डोज लगायें। प्रिकॉशन डोज लगाने से सभी लोगों की कोरोना से मुकाबले के लिये इम्युनिटी और अधिक बढ़ जायेगी।

advertisement

उज्जैन शहर में स्थापित किये गये vaccination centre की सूची

जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.केसी परमार ने बताया कि उज्जैन शहर में कुल 54 टीकाकरण केन्द्र स्थापित किये गये हैं। शहर में स्थापित टीकाकरण केन्द्र इस प्रकार हैं-

भैरवगढ़ कम्युनिटी हॉल वीर सांवरकर नगर, मोजमखेड़ी, सरस्वती स्कूल पीपली नाका, कम्युनिटी हॉल राधामोहन की गली, संजीवनी खिलचीपुर, बापू नगर, विराट नगर, गायत्री नगर, अतिरिक्त विश्व बैं कॉलोनी, गणेश नगर, इंदिरा नगर शासकीय स्कूल, शिवशक्ति नगर, कम्युनिटी हॉल पटेल नगर, मीणा धर्मशाला,

advertisement

नामदारपुरा, नयापुरा-2, साकड़िया सुल्तान, जीवाजीगंज-1 व 2, पूनमचंद का भट्टा, अ.जा.बस्ती भेरूनाला, हम्मालवाड़ी-1 व 2, कम्युनिटी हॉल अनंतपेठ, संजीवनी हॉस्पिटल जूना सोमवारिया, चेरिटेबल हॉस्पिटल, गीता कॉलोनी गुरूद्वारा, सोंधिया राजपूत धर्मशाला जीवाजीगंज,

कुमावत धर्मशाला अवंतिपुरा, स्टेट बैंक बुधवारिया, कम्युनिटी हॉल फिश मार्केट छत्रीचौक, हीरा मिल की चाल, कैंसर युनिट हॉस्पिटल, फाजलपुरा, छत्रीचौक, मिर्ची नाला, सोनी धर्मशाला छत्री चौक, पानदरिबा, कालिदास स्कूल, तिलक स्मृति धर्मशाला, सेठी बिल्डिंग फ्रीगंज, महामना औदिच्य धर्मशाला, यूनानी दवाखाना लोहे का पुल, रेलवे प्लेटफार्म नं-1,

रेलवे हॉस्पिटल, रामी माली धर्मशाला, शासकीय स्कूल हरिफाटक ब्रिज, बेगमबाग मकबरा-2, संजीवनी हॉस्पिटल कोट मोहल्ला, नलिया बाखल, चारधाम मंदिर, जयसिंहपुरा, आदर्श राजीव नगर, पुरवैया समाज धर्मशाला, शासकीय उत्कृष्ट स्कूल, संजीवनी हॉस्पिटल प्रकाश नगर,

दवा बाजार, कम्युनिटी हॉल विष्णुपुरा, जाल सेवा निकेतन, वाल्मिकी कम्युनिटी हॉल माधव नगर, झोन-5 देसाई नगर, पंवासा, सेंट थॉमस स्कूल, गर्ल्स मीडिल स्कूल पंवासा, कम्युनिटी हॉल विद्या नगर, आईटीआई गर्ल्स कॉलेज, सहर्ष हॉस्पिटल,

निपुण मांगलिक परिसर, आईटीआई बॉयज कॉलेज, सिविल हॉस्पिटल माधव नगर, जीडीसी कॉलेज, जेके नर्सिंग होम, कम्युनिटी हॉल विद्या नगर, शास्त्री नगर कम्युनिटी हॉल, रविदास धर्मशाला,

मॉडल स्कूल, मित्र नगर, प्रजापत धर्मशाला मित्र नगर, आनंद भवन वेद नगर, पुष्पा मिशन हॉस्पिटल, पानी की टंकी ऋषि नगर, कॉसमोस मॉल, पोलिटेक्निक कॉलेज, दमदमेश्वर महादेव मंदिर, संजीवनी हॉस्पिटल दमदमा, पुलिस लाइन हॉस्पिटल टीम-1 व 2, नेहरू नगर, पंचायतीराज मुद्रणालय।

Related Articles

close