उज्जैन :पांच साल की प्रेशा खेमानी ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

5 साल की बच्ची के दिमाग में स्टोर है सात महाद्वीपों के 150 से ज्यादा देशों के झंडे और उनकी राजधानी के नाम
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
उज्जैन की बेटी प्रेशा की गजब की स्मरण शक्ति रच रही है इतिहास…
ये बनाया वल्र्ड रिकॉर्ड : ४ मिनट 17 सेकंड में 150 देशों के झंडे देखकर बता दिए उनकी राजधानी के नाम…
उज्जैन।शहर की पांच साल की बेटी प्रेशा खेमानी की गजब की स्मरण शक्ति है। इसके सहारे वह इतिहास रच रही है। 4 मिनट 17 सेकंड में उसने 150 देशों के झंडे को देखकर उनकी राजधानी बता दी थी। उसके इस कारनामे को वल्र्ड रिकॉर्ड इंडिया ने यंगेस्ट किड्स का खिताब प्रदान किया है। प्रेशा के पिता भरत खेमानी उज्जैन से हैं और दादा माणिकलाल रामजीलाल का घी मंडी में कारोबार है। पेशे से सीए भरत छह साल से पुणे में प्रैक्टिस कर रहे हैं।
प्रेशा की मां संगीता खेमानी ने बताया कि उसकी भूगोल और जीके में विशेष रूचि के कारण उन्होंने उसे प्रोत्साहित किया और दुनियाभर के देशों के झंड़े और राजधानी के नाम उससे पूछना शुरू किया। प्रैक्टिस के दौरान उनके स्मरण शक्ति को देखकर उन्होंने उसका उत्साहवर्धन किया। प्रेशा की मां संगीता का कहना है कि वह उसने लगातार सात सप्ताह तक प्रैक्टिस करके सात महादीपों के देशों के झंडे और उनकी राजधानी के नाम अपनी मेमोरी में स्टोर कर लिए हैं। उनके बाद प्रत्येक सप्ताह एक महाद्वीप के देशों के झंडे और उनकी राजधानी के नाम की प्रैक्टिस की। इससे उसकी मेमोरी और अधिक तेज हो गई।