उज्जैन : मौसम को पढऩे में चूक रहा मौसम विभाग…

जारी किया था बारिश का यलो अलर्ट, केवल बौछारें पड़ रही…
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
डॉपलर वेदर रडार से होती है भविष्यवाणी….
उज्जैन। मौसम विभाग की भविष्यवाणी एक बार फिर गलत साबित हुई। मौसम विभाग ने दो दिन पहले में भारी बारिश की चेतावनी देते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया था, लेकिन शहर में हल्की फुहार से ज्यादा कुछ देखने को नहीं मिला। रविवार के लिए यलो अलर्ट जारी किया,लेकिन हल्की बौछारें के साथ केवल मौसम सुहावना बना रहा। विभाग ने सोमवार को भी अच्छी बरसात की संभावना जाहिर की,पर बादल छाए रहे और रिमझिम का दौर चलता रहा।
मौसम विभाग के भोपाल केंद्र द्वारा डॉपलर वेदर रडार और सेटैलाईट द्वारा मौसम का मुआयना करते हुए प्रदेश के प्रमुख स्थानों पर बारिश की भविष्यवाणी की जाती है। लोग सतर्क रहें इसे लिए अलर्ट भी जारी कर दिया जाता है। दो दिन पहले विभाग ने उज्जैन के लिए ऐसा ही एक अलर्ट जारी किया। ऑरेंज अलर्ट के तहत शहर में 3 से लेकर 6 इंच तक बारिश होने की संभावना थी। लेकिन शाम को हल्की बूंदाबांदी के अलावा दिनभर मौसम खुला ही रहा। रविवार को उज्जैन के लिए यलो अलर्ट जारी किया। इसमें 3 से ४ इंच तक भारी वर्षा की संभावना व्यक्त की गई थी,लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ।










