Advertisement

उज्जैन-रविवार अनलॉक: मुख्य बाजार बंद रहे होटलें और कालोनियों की दुकानें खुलीं

उज्जैन।शासन द्वारा कोरोना संक्रमण की वजह से लागू किये गये शनिवार शाम से सोमवार सुबह तक कोरोना कफ्र्यू में छूट दे दी है। अब रविवार को भी सामान्य दिनों की तरह लोग अपनी दुकानें खोलकर व्यवसाय कर सकते हैं, लेकिन रविवार को शहर के प्रमुख बाजारों में अवकाश रहता है इस कारण होटलें व कॉलोनियों की दुकानें ही खुली। पिछले तीन माह से कोरोना संक्रमण की वजह से शनिवार रात से सोमवार सुबह तक कोरोना कफ्र्यू लागू किया जा रहा था। अब जबकि कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम हुई है और शहर में पिछले तीन दिनों से एक भी नया कोरोना मरीज नहीं मिला है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

लगातार घटते कोरोना ग्राफ के मद्देनजर शासन द्वारा रविवार को लगने वाले कोरोना कफ्र्यू को खत्म कर दिया है। लेकिन रविवार अनलॉक होने के बावजूद शहर के पटनी बाजार, बर्तन बाजार, गोपाल मंदिर, कमरी मार्ग, फ्रीगंज के मुख्य बाजार, दौलतगंज आदि क्षेत्रों के प्रमुख बाजार रविवार को अवकाश होने के कारण बंद रहे। शहर में चाय नाश्ते की होटलें सामान्य दिनों की तरह खुलीं जबकि कॉलोनियों में स्थित किराना आदि दुकानें भी खुलीं नजर आईं। यातायात भी कोरोना कफ्र्यू के दिनों की तरह ही नजर आया।

Advertisement

Related Articles