Advertisement

उज्जैन:इंजीनियर ने चिंतामण ब्रिज की रेलिंग पर लगाई फांसी

कर्ज से परेशान, आधार से हुई शिनाख्त

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

उज्जैन। कर्ज से परेशान कंसल्टिंग इंजीनियर ने हरिफाटक ब्रिज के चढ़ाव की रेलिंग पर रस्सी का फंदा बनाकर फांसी लगा ली। लोगों ने सुबह फंदे पर लटका शव देखा जिसकी सूचना डायल 100 को दी गई। नीलगंगा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की और परिजनों को सूचना देकर पीएम के लिये शव जिला चिकित्सालय लाया गया। संजय पाराशर पिता शंकरलाल निवासी महानंदा नगर कंसल्टिंग इंजीनियर थे।

संजय पाराशर का फांसी पर लटका शव लोगों ने सुबह हरिफाटक ब्रिज की रंलिंग पर लटका देखा। जिसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को फंदे से उतारा पेंट की जेब से विजिटिंग कार्ड, आधार कार्ड, बस का टिकिट आदि बरामद किया। आधार कार्ड और विजिटिंग कार्ड में लिखे मोबाइल नंबरों से संजय पाराशर के परिजनों को सूचना दी गई। आधार कार्ड पर रघुनाथ विहार खारगर सेक्टर 14 नवंी मुंबई का पता लिखा था। मोबाइल नंबरों पर संपर्क करने के बाद पता चला कि संजय पाराशर महानंदा नगर में रहते थे। ब्रिज के नीचे से एक मोटर सायकल भी बरामद हुई। पुलिस ने मृतक के परिजनों से संपर्क किया और आत्महत्या के कारणों के जांच शुरू की जिसमें पता चला कि संजय पाराशर कर्ज से परेशान थे।

Advertisement

Related Articles