उज्जैन:पोस्ट कोविड के 22 मरीज अब भी शा. माधव नगर अस्पताल में

उज्जैन। कोरोना संक्रमण से बचने के बाद भी कुछ लोग पोस्ट कोविड से ग्रसित हो गये जिनका जिला चिकित्सालय और माधव नगर अस्पताल में उपचार जारी है। पोस्ट कोविड के 22 मरीज अब भी माधव नगर अस्पताल में ईलाज करा रहे हैं, हालांकि अभी यहां कोरोना का एक भी पेशेंट नहीं है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
माधव नगर कोविड हास्पिटल प्रभारी डॉ. विक्रम रघुवंशी ने बताया कि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के दौरान संक्रमण की चपेट में आये कुछ लोग उपचार के दौरान कोरोना से तो मुक्त हो गये लेकिन उनमें ब्लैक फंगस और फेफड़े खराब होने जैसी पोस्ट कोविड बीमारी सामने आ गई। ब्लैक फंगस से ग्रसित मरीजों का उपचार जिला चिकित्सालय में चल रहा है, जबकि फेफडे खराब होने की स्थिति में मरीजों को माधव नगर अस्पताल में भर्ती कर उपचार दिया जा रहा है। अभी माधव नगर अस्पताल में 22 मरीज पोस्ट कोविड के भर्ती हैं, जबकि कोरोना का कोई भी मरीज उपचाररत नहीं है।