Advertisement

उज्जैन:युवती के साथ 10.75 लाख की धोखाधड़ी

उज्जैन। दंपत्ति ने रिश्तेदार युवती के साथ गल्ले का धंधा शुरू करने का झांसा देकर 10.75 लाख की धोखाधड़ी की। जांच के बाद घट्टिया पुलिस ने दंपत्ति पर धारा 420 का प्रकरण दर्ज किया है।एसआई पी.एस. यादव ने बताया कि जया पिता शंकरलाल आंजना निवासी पंचेड गणेश कालोनी चिंतामन ने अपने रिश्तेदार मोहन पिता हाकमसिंह आंजना, सीमाबाई पति मोहन सिंह निवासी ढाबला मोरी थाना घट्टिया के खिलाफ धोखाधड़ी का शिकायती आवेदन दिया था। जया ने पुलिस को बताया कि मोहन सिंह व सीमाबाई रिश्तेदार हैं।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

11 फरवरी 2020 से 25 मार्च 2020 के बीच उक्त लोगों ने सोयाबीन, चने खरीदने बेचने का धंधा पार्टनरशिप में शुरू करने की बात कही और चार किश्तों में 10 लाख 75 हजार रुपये बैंक ऑफ इंडिया के चेक के माध्यम से लिये, लेकिन मोहन आंजना ने धंधा शुरू नहीं किया और रुपये भी नहीं लौटाये। रुपये वापस मांगने पर दंपत्ति ने जान से मारने की धमकी दी। जांच के बाद दंपत्ति के खिलाफ धारा 420, 506, 34 के तहत प्रकरण दर्ज किया है।

Advertisement

Related Articles