Advertisement

एडवेंचर लवर्स उज्जैन के आसमान से लगा रहे हैं छलांग

शुरू हुआ स्काई डाइविंग के रोमांच का सफर…

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

उज्जैन। एडवेंचर टूरिज्म को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मप्र टूरिज्म बोर्ड द्वारा उज्जैन में स्काई डाइविंग फेस्टिवल की शुरुआत हुई। दताना एयरस्ट्रिप पर महापौर मुकेश टटवाल के मुख्य आतिथ्य और नगर निगम अध्यक्ष कलावती यादव की उपस्थिति में शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर मप्र टूरिज्म बोर्ड के अधिकारी भी मौजूद रहे। कार्यक्रम के बाद लोगों ने स्काई डाइविंग कर रोमांच का अनुभव किया। अतिथियों का स्वागत डॉ. एस.के. श्रीवास्तव संयुक्त संचालक मप्र टूरिज्म बोर्ड द्वारा किया गया।

 

उज्जैन में गुरुवार से शुरू हुए स्काई डाइविंग को लेकर काफी उत्साह है। स्काई डाइविंग फेस्टिवल 17 फरवरी तक चलेगा। इस वर्ष गुरुग्राम, दिल्ली, मुंबई, नागपुर, सूरत, कोटा, विदिशा, नरसिनगढ़, रतलाम, इंदौर, भोपाल, गुना इत्यादि स्थलों से करीब 100 स्काई डाइवर्स द्वारा उज्जैन एवं खजुराहो में स्काई डाइविंग का अनुभव करेंगे।

Advertisement

प्रोजेक्ट मैनेजर अवनीश ने बताया कि उज्जैन में स्काई डाइविंग के रोमांच को अनुभव करने के लिए सुबह 8 से शाम 5 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है। इसके लिए प्रति व्यक्ति 33 हजार रुपए फीस लगेगी साथ ही बुकिंग www.skyhighindia.com पर की जा सकती है।

इसके बाद खजुराहो में 20 फरवरी से शुरू होने वाला स्काई डाइविंग होगी। उज्जैन में यह लगातार तीन वर्षो से हो रहा है। उज्जैन के बाद पहली बार खजुराहो में 20 से 25 फरवरी तक एडवेंचर लवर्स असमान में उडऩे के रोमांच का अनुभव कर पाएंगे।

Advertisement

Related Articles