Advertisement

ऑटो, मैजिक, ई रिक्शा चालकों की बैठक लेकर एएसपी ने दिए निर्देश

यात्रियों से निर्धारित किराया लें और शालीनता से व्यवहार करें

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन महाकाल लोक बनने के बाद देश भर से हजारों की संख्या में श्रद्धालु प्रतिदिन शहर में आते हैं। उक्त लोग उज्जैन दर्शन के लिए ऑटो, मैजिक, ई-रिक्शा जैसे वाहनों का उपयोग भी करते हैं ऐसे में वाहन चालकों की जिम्मेदारी भी बढ़ जाती है कि वे यात्रियों से निर्धारित किराया लेकर शालीनता से व्यवहार करें ताकि शहर की स्वच्छ छवि अपने यादों में संजों कर लोग वापस अपने घरों को जाएं।

एएसपी गुरुप्रसाद पाराशर ने देवासगेट थाने में ऑटो, मैजिक, ई-रिक्शा चालकों की बैठक आयोजित की गई जिसमें वाहन चालकों को वर्दी, नेमप्लेट लगाने, सवारी से निर्धारित किराया लेने तथा शालीनता से व्यवहार करने के निर्देश दिये गये। साथ ही समझाइश भी दी कि यदि वाहन चालक द्वारा ड्रायवर सीट पर अतिरिक्त अन्य सवारी नहीं बैठाएं। यदि ड्रायवर सीट पर अन्य सवारी बैठाकर वाहन चलाते ड्रायवर पाया जाता है तो उसके खिलाफ यातायात पुलिस द्वारा चालानी कार्यवाही की जाएगी।

Advertisement

बिना लाइसेंस वाहन चलाने पर ड्राइवर व मालिक पर होगी कार्रवाई

एएसपी पाराशर ने ड्रायवर को बताया कि वाहन चलाते समय अपना लायसेंस साथ रखें। यदि चेकिंग के दौरान कोई ड्रायवर बिना लायसेंस के वाहन चलाते पाया गया तो उसके साथ वाहन मालिक के खिलाफ भी चालानी कार्यवाही की जाएगी। यदि आपराधिक प्रवृत्ति के लोग वाहन चलाते पाए जाते हैं तो भी वाहन मालिक पर कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement

ऑटो मीटर से संचालित किए जाए

बैठक के दौरान एएसपी ने वाहन चालकों को निर्देश दिये कि ऑटो चालक अपने वाहन मीटर और प्रीपेड से चलाएं साथ ही ई रिक्शा भी निर्धारित किराया लेकर सवारी बैठाये। यात्रियों द्वारा बिना मीटर के आटो संचालन अथवा मनमाना किराया वसूली की शिकायत की जाती है तो पुलिस द्वारा ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ भी कार्रवाई करेगी।

Related Articles