गड्ढों में सड़क गुम, सद्बुद्धि के लिए निकाली पदयात्रा

उज्जैन। भाजपा सरकार में बदहाल सड़कों की मार झेल रहे ग्रामीणों, किसानों ने रविवार को तालोद से हमीरखेड़ी तक सद्बुद्धि पद यात्रा निकाली। गड्ढों में गुम हो चुकी सड़कों के बीच से ग्रामीण सड़क बनाने की मांग को लेकर पैदल चले। यात्रा जवासिया से फतेहाबाद रोड बनाओ समिति, कांग्रेस नेता राजेन्द्र वशिष्ठ व ग्रामीणों द्वारा निकाली गई जिन्होंने 30 गांवों को जोडऩे वाली सड़क की सुध लेने की दरकार सरकार से लगाई। वशिष्ठ ने बताया कि भाजपा की सरकार में इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले मंत्री की अनदेखी के कारण पिछले दो सालों से यहां के ग्रामीण जर्जर सड़कों पर यात्रा कर जीवन यापन करने को मजबूर हैं। विध्या देवेन्द्रसिंह पंवार अध्यक्ष जनपद पंचायत, परमानंद वर्मा, नासीर पटेल उपाध्यक्ष जनपद पंचायत, सुनील पटेल, कान्हा पटेल, राजेन्द्र ठाकुर, संजय टाईगर, लक्ष्मणसिंह परिहार आदि मौजूद रहे।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!