Advertisement

गणेश चतुर्थी पर होगा नए संसद भवन का श्रीगणेश

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली केंद्र सरकार ने 18 सितंबर से संसदा का विशेष सत्र बुलाया है। इसकी शुरुआत 18 सितंबर को संसद के पुराने भवन से होगी।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

वहीं, गणेश चतुर्थी के दिन यानी कि 19 सितंबर को नए संसद भवन में इसे शिफ्ट कर दिया जाएगा। आपको बता दें कि यह सत्र 22 सितंबर तक चलेगा। हालांकि, अभी तक इसका एजेंडा सामने नहीं आया है, जिसको लेकर सियासी गहमागहमी जारी है।

 

अटकलें लगायी जा रही हैं। साथ ही बता दें कि विपक्ष के इंडिया गठबंधन ने मंगलवार को केंद्र सरकार से संसद के विशेष सत्र का एजेंडा सार्वजनिक करने की मांग की है। गठबंधन का कहना है कि वह एक सकारात्मक सत्र चाहता है। विपक्ष ने उम्मीद जताई है कि विशेष सत्र में सरकार महंगाई और बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर चर्चा करेगी।

Advertisement

साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि विशेष सत्र के दौरान सरकार ‘इंडिया’ का नाम बदलकर ‘भारत’ करने का प्रस्ताव ला सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 सितंबर से शुरू होने वाले संसद के पांच दिवसीय विशेष सत्र में इंडिया का नाम बदलकर ‘भारत’ करने का प्रस्ताव पेश कर सकते हैं।

Advertisement

Related Articles