गीत, गजल और कविताओं से गुलजार हुई विश्व रंग पुस्तक यात्रा

देशभर में पुस्तक संस्कृति की अलख जगाने और समाज को पुस्तकों से जोडऩे के महाअभियान आजादी के अमृत महोत्सव को समर्पित विश्व रंग पुस्तक यात्रा 2022 का उज्जैन में विद्यार्थियों, शिक्षकों, रचनकारों ने स्वागत करते हुए इसे अनुकरणीय पहल निरूपित किया। विश्व रंग पुस्तक यात्रा अंतर्गत वनमाली सृजन केन्द्र एवं दिनकर सृजन संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में रचना-पाठ का आयोजन पुरातत्व संग्रहालय में किया गया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
रचना पाठ का आयोजन डॉ. प्रशांत पौराणिक कुलसचिव की अध्यक्षता, डॉ. शैलेन्द्र पाराशर के मुख्य आतिथ्य, डॉ. अर्पण भारद्वाज, अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा एवं विनय उपाध्याय के विशेष आतिथ्य में आयोजित किया। कार्यक्रम का संयोजन डॉ. पंकजा सोनवलकर, अध्यक्ष दिनकर सृजन संस्थान एवं डॉ. प्रतीक सोनवलकर संयुक्त संचालक ग्रामीण विकास विभाग द्वारा किया गया। संचालन पुस्तक यात्रा के राष्ट्रीय संयोजक संजय सिंह राठौर ने किया।









