Advertisement

चुनाव से पहले कांग्रेस को झटका: दिल्‍ली अध्‍यक्ष का पद का इस्तीफा

नई दिल्‍ली. लोकसभा चुनाव- 2024 की गहमा-गहमी के बीच दिल्‍ली में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. दिल्‍ली कांग्रेस के अध्‍यक्ष अरविंदर सिंह लवली ने अपने पद से इस्‍तीफा दे दिया है.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

दिल्‍ली में अभी तक चुनाव नहीं हुआ है, ऐसे में मतदान से पहले लवली द्वारा अध्‍यक्ष पद छोड़ना पार्टी के लिए कतई शुभ संकेत नहीं कहा जा सकता है. बता दें कि लोकसभा चुनाव के लिए अभी तक दो चरणों के लिए मतदान हो चुका है. सभी पार्टियां तीसरे चरण की वोटिंग से पहले प्रचार अभियान में जुटे हैं. दूसरी तरफ, कांग्रेस पार्टी ऐसे समय में भी अंदरुनी कलह से जूझ रही है.

 

दिल्‍ली कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से अरविंदर सिंह लवली द्वारा इस्‍तीफा देने से राजनीति अचानक से गर्मा गई है. लवली ने सीधे तौर पर आम आदमी पार्टी (AAP) के साथ चुनावी गठजोड़ करने की मुखालफत की है.

Advertisement

उन्‍होंने लिखा, ‘कांग्रेस की दिल्‍ली इकाई उस पार्टी के साथ गठजोड़ करने के पूरी तरह से खिलाफ थी, जिसका गठन ही कांग्रेस पार्टी पर भ्रष्‍टाचार के झूठे और मनगढ़ंत आरोप लगाने के उद्देश्‍य से हुआ है.’ चुनावी समय में दिग्‍गज नेता द्वारा पार्टी अध्‍यक्ष का पद छोड़ना कांग्रेस के लिए बड़ा झटका है.

Advertisement

Related Articles