Advertisement

चुनावी तरकश…’किसी का कम हुआ टेंशन, कई का यथावत’

भाजपा की चौथी सूची में घोषित नामों ने कई को टेंशन फ्री कर दिया है। पहला टेंशन तो मोहन यादव का ही कम हो गया है। लगातार तीन सूची घोषित हुईं लेकिन किसी में भी उनका नाम नहीं होने पर उनके समर्थक चिंतित थे कि टिकट मिलेगा या नहीं। अब जब उनका टिकट हो गया है तो उनके समर्थकों का खुश होना लाजमी है, किंतु अब यह टेंशन शुरू हो गया है कि कांग्रेस किसे मैदान में उतारेगी।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

अब टेंशन है विधायक पारस जैन और बहादुरसिंह चौहान को। जैन पूर्व मंत्री है और सात बार के विधायक, आठवीं बार मैदान में उतरने के लिए तैयार है। 73 साल के जैन फिट है, लेकिन अपने ही क्षेत्र से टिकट के लिए चुनौती का सामना कर रहे हंै। महिदपुर में बहादुरसिंह चौहान गुटबाजी से परेशान है।

जनता पर असर… आवेदन बंद

Advertisement

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग से नई पात्रता पर्ची नहीं बनेगी।

उज्जवला योजना के तहत नए पंजीयन नहीं होंगे। आचार संहिता लागू होने के साथ इसके आवेदन बंद कर दिए हैं।

Advertisement

गैस सब्सिडी योजना के तहत 450 रुपए में सिलेंडर मिलने वाली योजना में भी अब पंजीयन नहीं होंगे।

सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत विधवा पेंशन सहित अन्य पेंशन के नए आवेदन नहीं लिए जाएंगे।

लाड़ली बहना को मिलने वाली गैस सब्सिडी के आवेदन भी नहीं होंगे।

घरेलू कामकाजी महिला के नए कार्ड अब नहीं बनाए जाएंगे।

Related Articles