Advertisement

जनसुविधा के लिए शहर के तीन व ग्रामीण के 13 थाना क्षेत्रों की सीमाओं का पुर्नगठन

पांच मापदंडों के आधार पर अफसरों ने किया निर्धारण, पुलिस रिस्पांस टाइम कम करना उद्देश्य

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा राजस्व व पुलिस विभाग की सीमाओं में एकरूपता लाने, जनसुविधा हेतु थानों की सीमा का पुर्ननिर्धारण करने हेतु आदेशित किया गया था। जिसके पालन में कलेक्टर नीरज कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा एवं जिले के जनप्रतिनिधियों से परामर्श उपरांत पुलिस टीम द्वारा पांच मापदंडों थाने से दूरी, जनसंख्या, आपराधिक दर, तहसील एवं न्यायलय के समवर्ती होने के आधार पर थानों/चौकियों का निर्धारण किया गया है।

शहर के किस थाने की कहां तक रहेगी सीमा

Advertisement

शहर में पूर्व के थाना कोतवाली अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों गोलामंडी तिराहा, मिर्जा नईम बेग मार्ग, बृहस्पति मंदिर, मदनमोहन मंदिर, काजी की मस्जिद, मुसद्दीपुरा, रामजी की गली। थाना महाकाल अंतर्गत आने वाले क्षेत्र गुदरी चौराहा, पान दरीबा, बक्शी बाजार रामघाट मार्ग से रामानुजकोट तक, योग माया मंदिर गणगौर दरवाजा, कार्तिक चौक, शीतला माता की गली, बड़ी तोड़ी छोटी तोड़ी, सिंहपुरी सांप वाली गली, दानी गेट चौराहा से सत्यनारायण मंदिर, ढाबा रोड, गेबी साहब मंदिर के सामने वाली गली खत्री वाड़ा, सौभाग्येश्वर, उपकेश्वर गली, मोदी गली से पटनी बाजार आदि। थाना जीवाजीगंज अंतर्गत आने वाले क्षेत्र टंकी चौक, कमरी मार्ग चौराहा, कमरी मार्ग होकर केडी गेट चौराहा, खजूर वाली मस्जिद से बुधवारिया तक आने वाले क्षेत्रों को पुर्नगठन के पश्चात थाना खाराकुआं के क्षेत्र में शामिल किया गया।

ग्रामीण थानों की सीमाओं में फेरबदल में 42 गांव संयोजित किए गए

Advertisement

ग्रामीण क्षेत्र के थाना भाटपचलाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम जलवाल, बड़ागांव, चकनारायणगढ़, मगदनी, संडावदा, गेडावदा को पुर्नगठन के पश्चात थाना खाचरौद क्षेत्र में शामिल किया गया जबकि थाना भाटपचलाना के ग्राम सिंगावदा को थाना बडऩगर में शामिल किया गया।

थाना महिदपुर क्षेत्र के ग्राम गुराडिय़ा सागा को थाना उन्हेल ग्राम कचारिया, जोरमालक्खा को थाना झारड़ा में शामिल किया गया।

थाना राघवी के ग्राम नीमखेड़ा को थाना झारड़ा में शामिल किया गया।

थाना इंगोरिया के ग्राम देहटा को थाना भाटपचलाना में शामिल किया गया।

थाना कायथा के ग्राम भड़सिंबा, लसुडिय़ा बेचर, कामलीखेड़ा को थाना तराना में शामिल किया गया।

थाना माकड़ोन के ग्राम नयाखेड़ा, छोटी तिलावद, चुनाखेड़ी, लसुडिय़ा हामीर को थाना तराना में।

थाना नरवर क्षेत्र के ग्राम जवासिया कुमार, मानपुरा, सुरजनवासा को थाना नागझिरी।

थाना घट्टिया के ग्राम पिपलिया बिछा को थाना पंवासा एवं ग्राम नाहरिया, सायरखेड़ी, साहिबाखेड़ी को थाना चिमनगंज मंडी क्षेत्र में शामिल किया गया।

थाना माकड़ोन क्षेत्र के ग्राम पाट, ढाबलाहर्दु, परसोली, सुवासा, पारसी, भरीयाखेड़ी, बड़ोदिया, इलमखेड़ी, गुनाखेड़ी, झलारा, उमरिया, झलारी, सामटीयाखेड़ी, मायाखेड़ी, जफरपुरनेरा, चांदनीये खेड़ी, भाटखेड़ी, भुंडखेड़ी को पाट चौकी में शामिल करने हेतु प्रस्तावित किया गया है।

ग्राम सुआगांव, बेरछी, उमराझर, पालखंदा, टाण्डा, शंकरपुरा, शिवपुरा, बहादुर खेडा, मानपुरा, रामपुरा, ढुंगनी, कतवारिया, गुंडालिया, खुटपाला को करेड़ी चौकी में शामिल करने हेतु प्रस्तावित किया गया।

जिला पुलिस शाजापुर के मक्सी थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम कनासिया, नेनावाद, दिलोद्री, फानिया, गोलवा, रोजवास, सामगी, देवीखेड़ा, बंजारी, टीटोडी, बरंडवा, दुधली, पलदुना, बघेरा, लुनियाखेड़ी गांव जो राजस्व जिला उज्जैन के अंतर्गत आते हंै अत: सभी गांवों को पृथक से थाना तराना में शामिल किया जाना प्रस्तावित है।

उक्त ग्रामीण थाना क्षेत्र के गांवों एवं शहरी क्षेत्रों को जनसुविधा हेतु नजदीक के थाने से जोडऩे हेतु पुर्नगठित किया गया है जिसमें 13 थानों की सीमाओं का परिवर्तन कर कुल 42 गांव एवं शहरी क्षेत्रों को पुन: संयोजित किया जाएगा। जनसुविधा और त्वरित पुलिसिंग के क्रम में मुख्यमंत्री डॉ. यादव के विजन अनुसार उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में उनकी टीम द्वारा संपादित की गई।

Related Articles