जलेस में प्रतीक और पंकजा सोनवलकर का कविता पाठ

उज्जैन। जनवादी लेखक संघ उज्जैन इकाई द्वारा विशेष रचना सत्र में इंदौर के संयुक्त आयुक्त (राजस्व) प्रतीक सोनवलकर और उनकी पत्नी डॉ. पंकजा सोनवलकर ने अपनी चुनी हुई कविताएं प्रस्तुत की। जलेस के अध्यक्ष डॉ. अरुण वर्मा ने अतिथियों का परिचय दिया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
Advertisement
प्रतीक सोनवलकर का स्वागत डॉ. राजेन्द्र छजलानी ने तथा डॉ. सूर्यप्रकाश व्यास ने डॉ. पंकजा का स्वागत किया। डॉ. एस.एन. गुप्ता, डॉ. राजेन्द्र जैन, अशोक वक्त, शशिभूषण, व्यंग्यकार डॉ. पिलकेंद्र अरोरा, विजय तिवारी, डॉ. प्रभाकर शर्मा, यूएस छाबड़ा, प्रशांत सोहले, कुलदीपसिंह, रमेशचन्द्र शर्मा, पांखुरी जोशी, मानसिंह शरद, आर.यू. खान, डॉ. तेजराम मालवीय, नरेन सोनी उपस्थित थे।
Advertisement