जिस तरह ई-रिक्शा का रूट तय किया उस तरह पहले टेम्पो चलते थे

असंगठित ई रिक्शा चालकों ने रूट निर्धारण के विरोध में ज्ञापन देकर रूट को स्थगित करने की मांग…
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:कोठी पैलेस स्थित प्रशासनिक संकुल भवन पर असंगठित ई रिक्शा चालक परिचालक संघ संबंध भारतीय मजदूर संघ द्वारा कलेक्टर के नाम ज्ञापन दिया। अध्यक्ष बल्लूसिंह ठाकुर ने बताया कि 24 अप्रैल को सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमें शहर के यातायात को लेकर विभिन्न निर्णय लिये गए इसी बैठक में ई रिक्शा को 6 झोनों में निर्धारित किया जाकर मार्ग तय किए गए जो कि सही नहीं हैं।

भविष्य में उक्त निर्णय से ई-रिक्शा चालक परिचालकों को विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ेगा जो कि एक मनमानी कार्यवाही है। शहर के यातायात को ध्यान में रखते हुए ई रिक्शा की संख्या जो कि जरूरत से ज्यादा हैं और नवीन ई-रिक्शा खरीदी पर रोक लगाई जाए। जिस तरह समिति ने ई-रिक्शा के रूट तय किये हैं उस मान से पूर्व में टेम्पो संचालित होते थे। जिनके स्थान पर मैजिक गाडिय़ा संचालित होती है जो कि अपने निर्धारित मार्गों पर न चलते हुए मात्र उज्जैन दर्शन में ही संचालित की जाती है, जबकि ई-रिक्शा थ्री व्हीलर वाहन हैं। ई-रिक्शा का झोन मय रूट तय किया गया हैं। इस प्रकार आटो रिक्शा का कोई रूट तय नहीं किया गया हैं।
संघ व एसोसिएशन के प्रतिनिधि को बैठक में सम्मिलित नहीं किया
असंगठित ई-रिक्शा चालक संघ ने मांग की है कि बनाए गए रूट को जल्द से जल्द स्थगित किया जाए। रूट का निर्णय लेने के पहले ई रिक्शा संघ व एसोसिएशन के किसी भी प्रतिनिधि को सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में प्रतिनिधि के रूप में सम्मिलित नहीं किया गया। ई रिक्शा चालकों को शहर के अंदर झोन वाइज स्टैण्ड बनाकर दिए जाए जिससे शहर का यातायात सुचारू रूप से चले। बनाए हुए रूट को स्थगित नहीं किया गया तो आने वाले दिनों में संगठन द्वारा प्रदर्शन कर आंदोलन किया जाएगा।
आरटीओ समझाइ्रश देने पहुंचे
ई-रिक्शा चालकों द्वारा रुट का विरोध करने की जानकारी जब आरटीओ संतोष मालवीय को लगी तो वह स्वयं दशहरा मैदान स्थित मैदान पर पहुंचे और उन्हें समझाइश दी की आपकी सुविधा के लिए ही रुट तय किए है ताकि सभी ई रिक्शा चालकों को पर्याप्त आय प्राप्त हो सके।








