डांडिया: बच्चे भी राधा-कृष्ण बन पहुंचे गरबा खेलने

उज्जैन। संकल्प सेवा समिति द्वारा नानाखेड़ा स्टेडियम पर आयोजित गरबा महोत्सव में शहरवासियों ने भी जमकर गरबा किया। यहां बच्चे राधा कृष्ण बनकर मंच पर आए। मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष बहादुरसिंह बोरमुंडला, पूर्व सांसद चिंतामणि मालवीय, इकबाल सिंह गांधी, पुष्पा चौहान ने मां की आरती की। बेस्ट कपल को मिक्सर गिफ्ट दिया गया। यहां रोजाना 40 से 50 बालक बालिकाओं को उपहार दिए जा रहे हैं। अध्यक्ष बहादुरसिंह राठौर, चंद्र विजयसिंह बना, शानू टांक आदि मौजूद रहे।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
शाम से देर रात तक हो रहे गरबे
उज्जैन। कालिदास अकादमी के प्रांगण में नवरंग सांस्कृतिक संस्था द्वारा किये जा रहे गरबों का रंग जम गया है। यहां हजारों लोगों की मौजूदगी में शाम से रात तक जमकर गरबों का आनंद शहरवासी पारिवारिक माहौल में ले रहे हैं। कोषाध्यक्ष उमेश चौहान ने बताया कि शारदीय नवरात्रि में पारंपरिक परिधानों में गरबों का आयोजन किया जा रहा है। संयोजक पूर्व मंत्री शिवनारायण जागीरदार, अध्यक्ष राम भागवत, सचिव अजय लाला जागीरदार, राजेश जारवाल, मुकेश यादव ने गरबों का आनंद लेने का अनुरोध किया है।










