डांडिया वाइब: गरबे व देशभक्ति गीतों पर जमकर थिरके लोग

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:डांडिया वाइब के दूसरे दिन परिवार सहित हजारों लोग गरबे और देशभक्ति के गीतों पर हुई प्रस्तुति को देखने पहुंचे और जमकर थिरके भी।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
तीन दिवसीय डांडिया वाइब का आयोजन सॉलीटियर होटल एंड रिसोर्ट में ख्यात गायक स्वरांश पाठक और प्रज्ञा जैन के सुमधुर गायन के साथ किया गया। कार्यक्रम का आज गुरुवार को अंतिम दिन है। प्रस्तुतियों की शुरुआत माताजी के पूजन-अर्चन से की गई।
इसके बाद शुरू हुआ परंपरागत प्रस्तुतियों का सिलसिला। कार्यक्रम में शामिल लोगों के उत्साह का अंदाज इस बात से ही लगाया जा सकता है कि कार्यक्रम में प्रतिभागियों की प्रस्तुति को देखने आने वाले दर्शक भी पारंपरिक और खूबसूरत वेशभूषा में सज-धज कर आए। इस रंगारंग कार्यक्रम के मीडिया पार्टनर अक्षरविश्व है।
कार्यक्रम के प्रायोजक कृष्णा फ्यूल्स, श्री हर्ष टेक्स्टाइल, श्री महावीर ज्वेलर्स, शिवांगी सरिया, अरिहंत फैशंस, जेबी फूड्स, झांझरी केटरिंग, मीडिया मेंशन और देवांश भट्ट फिल्म है। कार्यक्रम में प्रवेश के ऑनलाइन पास पेटीएम इनसाइडर पर उपलब्ध है।