त्योहारी सीजन में यात्रियों को सुविधा

स्पेशल ट्रेन का संचालन, उज्जैन को भी लाभ

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

मुंबई सेंट्रल से कटिहार के मध्य चलेगी

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:त्योहारी सीजन में यात्रियों की सुविधा को देखते हुए मुंबई सेंट्रल से कटिहार के लिए गाडी संख्या 09189/09190 मुंबई सेंट्रल कटिहार मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन का परिचालन स्पेशल किराया के साथ किया जाएगा। इस ट्रेन का लाभ उज्जैन के यात्रियों को भी मिलेगा।

पश्चिम रेलवे द्वारा गाडी संख्या 09189 मुंबई सेंट्रल कटिहार स्पेशल 11 नवंबर से 30 दिसंबर तक मुंबई सेंट्रल से प्रति शनिवार को 10.30 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम (20.10/ 20.20, शनिवार) एवं उज्जैन(22.48/22.50) होते हुए प्रति सोमवार को प्रात: 7.30 बजे कटिहार जंक्शन पहुँचेगी इसी प्रकार वापसी में गाडी संख्या 09190 कटिहार मुंबई सेंट्रल स्पेशल 14 नवंबर से 02 जनवरी 2024 तक कटिहार से प्रति मंगलवार को 00.15 बजे चल कर रतलाम मंडल के उज्जैन 05.40/05.50, बुधवार) एवं रतलाम(07.50/08.00) बजे होते हुए प्रति बुधवार को 18.40 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी।

दोनों दिशाओं में यह ठहराव

ट्रेन का दोनों दिशाओं में बोरीवल, वापी, सूरत, भरूच, वडोदरा, रतलाम, उज्जैन, संत हिरदाराम नगर, विदिशा, बीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, गोंडा, मनिकापुर, बस्ती,खलीलाबाद, गोरखपुर, देवरिया, सीवान, छपरा, हाजीपुर, बरौनी, बेगूसराय, खगडिय़ा एवं नवगछिया स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। इस ट्रेन में सेकंड एसी, थर्ड एसी, स्लीपर एवं सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।

यात्रियों की सुविधा के लिए चलाई जा रही इस त्योहार स्पेशल ट्रेन में कुल 20 कोच रहेंगे जिसमें लगभग एक ओर की यात्रा में एक बार में 1200 से अधिक यात्रियों को आरामदायक यात्रा की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। उपरोक्त ट्रेन विशेष किराये पर स्पेशल ट्रेन के रूप में चलेगी। ट्रेनों के ठहराव, समय और संरचना के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

Related Articles