Advertisement

दिल्ली बॉर्डर पर लगा भयंकर जाम, गाड़ियों की लंबी कतारें

नई दिल्ली:  किसानों के कृषि कानूनों के खिलाफ भारत बंद  के दौरान दिल्ली और एनसीआर के इलाकों में लोग भारी जाम देखा गया. दिल्ली गुरुग्राम बॉर्डर पर कारों की लंबी कतारें सुबह के वक्त ही लग गईं.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

कई घंटों बाद भी लोग वाहनों के भीतर ही फंसे रहे. गाजीपुर बॉर्डर  , केएमपी, दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे को भी किसानों ने जाम कर दिया. इससे दिल्ली और नोएडा गाजियाबाद को जोड़ने वाले एनएच-9 और एनएच-24 पर भी भारी जाम लग गया. दिल्ली पुलिस, गाजियाबाद पुलिस और नोएडा पुलिस ने ट्रैफिक को लेकर अलग-अलग एडवाइजरी भी जारी की थी, लेकिन हर जगह जाम के चलते पूरी ट्रैफिक व्यवस्था ध्वस्त होती नजर आई.

दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर पर कारों का लंबा रेला रेंगता नजर आया. किसानों ने कुंडली मानेसर एक्सप्रेसवे को भी बाधित कर रखा है. गाजीपुर बॉर्डर पर भी यातायात बंद होने से नोएडा गाजियाबाद से दिल्ली जाने वाले लोग प्रभावित हुए. दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे को भी किसानों ने जाम कर दिया. किसानों ने एनएछ-9 और एनएच-24 पर भी भीषण जाम लग गया. वहीं हरियाणा के बहादुरगढ़ में रेलवे स्टेशन पर भी किसान रेल ट्रैक पर बैठ गए, जिससे रेलों की आवाजाही पर असर पड़ा.

Advertisement

Related Articles