नवरंग डांडिया का प्रशिक्षण शुरू, बगैर आईडी के नहीं मिलेगा गरबा आयोजन में प्रवेश

उज्जैन । शहर के मध्य स्थित कालिदास अकादमी के प्रांगण में इस वर्ष भी मां की आराधना का पर्व मनाया जाएगा। नवरंग डांडिया 2022 की तैयारियां चल रही हैं। गरबों का प्रशिक्षण कोरियोग्राफर विक्की राजपूत द्वारा दिया जा रहा है जो कि नि:शुल्क हैं। नवरंग सांस्कृतिक संस्था अध्यक्ष राम भागवत, सचिव अजय लाला जागीरदार, कोषाध्यक्ष उमेश चौहान ने बताया कि नवरंग डांडिया का यह 13वां वर्ष है। इस आयोजन में धर्मस्व मंत्री उषा ठाकुर के निर्देश अनुसार सभी लोगों को गरबा आयोजन में आईडी, आधार कार्ड देखकर ही प्रवेश देंगे। मुख्य द्वार पर आईडी चेक कर सभी को मंगल तिलक लगाकर ही पांडाल में प्रवेश दिया जाएगा । 26 सितंबर से 4 अक्टूबर तक चलनेवाले गरबा आयोजन में इस वर्ष लोग मंच के साथ ही फ्री स्टाईल गरबों का लुत्फ भी उठा सकेंगे। डांडिया आयोजन में प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए शाम 4 से 6 में कालिदास अकादमी मंच पर संपर्क कर सकते है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!