पाश्र्वनाथ सिटी में प्रोफेसर के घर लाखों की चोरी

बाउण्ड्री कूदकर गेट का ताला तोडा, गोदरेज में रखे सोने चांदी के जेवर और बच्चे की गुल्लक भी ले गये
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
उज्जैन। 2-3 अक्टूबर की दरम्यिानी रात 3 बजे पाश्र्वनाथ सिटी स्थित प्रोफेसर के सूने मकान को चोरों ने निशाना बनाकर सोने चांदी के जेवर सहित बच्चे की गुल्लक भी चोरी कर ले गये।
प्रोफेसर ने नागझिरी थाने पहुंचकर चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई। लोकेन्द्र पिता नंदसिंह चौहान निवासी पाश्र्वनाथ सिटी देवासरोड इंदौर स्थित यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर हैं। लोकेनद्र सिंह ने बताया कि 2 अक्टूबर की दोपहर में पत्नी बच्चों के साथ सांवरियाजी दर्शन करने गये थे।
3 अक्टूबर की दोपहर घर लौटे। बाउण्ड्री का ताला लगा था। गेट के ताले को बदमाशों ने तोडा था। घर में प्रवेश किया तो देखा गोदरेज की अलमारी का सामान बिखरा पडा था। लॉकर में रखे 8 तौला सोने व 200 ग्राम चांदी के आभूषण नहीं थे। साथ ही गोदरेज में रखी बच्चे की गुल्लक और 8 हजार रूपये नगद भी चोरी हो चुके थे जिसकी सूचना नागझिरी थाने पर दी।
सीसीटीवी फुटेज में दिखे 5 बदमाश
लोकेन्द्र सिंह का मकान पाश्र्वनाथ सिटी में निर्माणाधीन है। वह किराये के मकान में रहते हैं। उन्होंने बताया कि घर के पास लगे सीसीटीवी कैमरे चैक किये जिसमें वारदात का समय सुबह 3 बजे का है और 5 बदमाश बाउण्ड्री कूदकर घर में घुसते दिख रहे हैं।
किन्नर के घर को भी बनाया निशाना
इधर सपना किन्नर गुरू सकीला किन्नर 55 वर्ष निवासी ग्यारसी नगर के घर में घुसकर अज्ञात बदमाशों ने सोने चांदी क जेवर और नगदी 25 हजार रूपये चोरी कर लिये जिसकी रिपोर्ट जीवाजीगंज थाने में दर्ज कराई गई।
पूजन के लिये घर लाये थे आभूषण
लोकेन्द्र सिंह ने बताया कि दशहरा व दीपावली पर्व के मद्देनजर बैंक लॉकर से आभूषण निकालकर लाये थे। बच्चे की गुल्लक में भी करीब 8 हजार रूपये थे और 8 हजार रूपये केश भी गोदरेज की अलमारी में रखे थे। चोरों ने घर के किसी भी अन्य सामान को हाथ तक नहीं लगाया। सीधे गोदरेज की लॉकर का लॉक तोडकर वारदात को अंजाम दिया और भाग गये।
वृद्ध को अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी, मौत
उज्जैन। बाइक से माता मंदिर दर्शन करने जा रहे वृद्ध को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिसकी आरडी गार्डी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। कालूराम पिता भुवान चौहान 65 वर्ष निवासी महिदपुर सिटी 2 अक्टूबर को बाइक से भादवा माता मंदिर दर्शन करने जा रहा था तभी मंदसौर-नीमच हाईवे पर अज्ञात वाहन ने कालूराम को टक्कर मारकर घायल कर दिया। परिजनों ने उसे आरडी गार्डी अस्पताल में भर्ती कराया जहां बीती रात उसकी मृत्यु हो गई।











